व्यापारियों के सहयोग से रेवाड़ी बनेगा स्मार्ट सिटी : पूनम यादव

नवनिर्वाचित चेयरपर्सन पूनम यादव ने पंजाबी मार्केट का पलेक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के अभिनंदन समारोह में कहा कि हम नगर के सभी व्यापारिक संगठनों तक स्वयं जायेंगे, स्थान पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानेंगे। वहां के व्यापारियों के साथ मिलकर, उनका सहयोग करते हुए, उस समस्या को शीघ्र हल करने का प्रयास करेंगे। पूर्व पार्षद एडवोकेट बलजीत यादव ने कहा कि व्यापारियों की सफाई, सीवर, स्ट्रीट लाइटों व सीसी टीवी कैमरों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास किया जायेगा। हम सभी मिलकर सहयोग करते हुए काम करेंगे। विवेक ढींगरा ने कहा कि व्यापारी आज अनेकों कारणों से मंदी की चपेट में है। उसके लिये प्रशासन के सहानुभूतिपूर्ण रवैये की परम आवश्यकता है। नवनिर्वाचित पार्षद श्याम सुंदर चुघ का भी एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया। एसोसिएशन के प्रधान सरदार बलबीर सिंह व महासचिव भारत कालड़ा ने पुष्पगुच्छ व फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया व कहा कि पंजाबी मार्केट नगर का सबसे व्यस्त बाजार है जिसमें महिलायें अधिक सं या में आती है। जेबकतरे व पर्स उठाने वाले शातिर अक्सर वहां वारदात को अंजाम देते रहते हैं। उन्होंने चेयरपर्सन से शीघ्र अति शीघ्र मार्केट में सीसी टीवी कैमरे लगाने की मांग की। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन दिनेश कपूर ने किया। अतिथियों को एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किये गये। कार्यक्रम में मु यत: उपप्रधान भारत भूषण खुराना, ज्ञानचंद मेहन्दीरता, बलदेव, राज सपड़ा, देवेन्द्र धमीजा, महेश खुराना, सरदार मनिन्दर सिंह, नंदलाल ढींगरा, ओमप्रकाश मखीजा, सुभाष कालड़ा, पवन चुघ, संजय कालड़ा व साथियों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *