सेक्टर चार निवासी शशिबाला पत्नी मास्टर अरूण कुमार पुत्रवधु हैडमास्टर रोहताश यादव ने भी नगर परिषद चेयरमैन के लिए दावेदारी पेश कर दी है। शशिबाला ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा। शशिबाला वर्तमान में ज्ञानदीप विद्या मंदिर दुल्हेड़ा खुर्द बावल एवं ज्ञानदीप मॉडल स्कूल मोहनपुर शिक्षण संस्थान की चेयरपर्सन भी है। इनके पति मास्टर अरूण कुमार की तीन पीढ़ियों का परिवार राव इंद्रजीत समर्थक रहा है। इसी आधार पर शशिबाला पिछले एक साल से चेयरमैन पद की दावेदारी के तहत अपनी तैयारी कर रही है। वह वर्तमान में सामाजिक संगठनों से भी आर्थिक सहयोगी के तौर पर जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी आस्था राव इंद्रजीत सिंह के प्रति समर्पित है। उनके आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से ही वे चुनाव में अपनी भागेदारी तय करेंगी। अगर किसी कारणवश राव इंद्रजीत सिंह समर्थकों को टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय प्रत्याशी के तोर पर भी मैदान में उतरने के लिए पीछे नहीं हटेगी।