रणघोष अपडेट. कोसली
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में है। कोसली विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से किसी भी सूरत में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। स्वयं मुख्यमंत्री भी इस पिछड़े क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार का दक्षिण हरियाणा की ओर विशेष फोकस है। यादव कोसली विस क्षेत्र के गांव रोहड़ाई में पंचायत समिति द्वारा बस क्यू शैल्टर, पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाईन का कार्य, पीने के पानी का हैंडपंप, पशु अस्पताल में समर्सिबल बोर, बाब पथपीरा वाले रास्ते का निर्माण, पीडब्ल्युडी रोड से महावीर के घर तक रास्ते का निर्माण, मंदिर से रामजस के घर तक के रास्ते का निर्माण व दिलबाग नंबरदार के घर से तनवीर के घर तक के रास्ते के निर्माण का उद्घाटन करने के उपरांत मौजूद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। पंचायत समिति जाटूसाना चेयरमैन रुबी यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य महावीर विशेष रूप से मौजूद रहे। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल मार्गदर्शन में भाजपा सरकार की पहली पारी की तर्ज पर दूसरे कार्यकाल में भी प्रदेश सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। इस अवसर पर अनल पाल्हावास, ब्लाक समिति सदस्य विक्रम सिंह, मंडल महामंत्री कमल यादव, जयराम यादव, राजकुमार, अजय सरपंच, प्रदीप सरपंच समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।