नटराज आर्ट जोन की ओर से अमन यादव की अध्यक्षता में दो दिवसीय अंतररास्ट्रीय वर्कशॉप शुभारंभ गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित टाउनशिप में किया गया। जिसमे देश के विख्यात चित्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य निदेशक विनोद शर्मा और कॉर्डिनेटर एसके राजोतिया के निमंत्रण पर विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश रोहिल्ला राजपूत ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होकर आयोजकों व चित्रकारों का उत्सावर्धन किया।इस अवसर पर रमेश रोहिल्ला ने कहा कि चित्रकार भगवान का स्वरूप होते है। जो अपनी मन की भावना को कैनवास पर उतारकर संजीव रूप प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि एक चित्रकार रंग और कलम से एक ओर जहां सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष करते हैं, वहीं समाज में जागरुकता फैलाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। जो संदेश उनकी कला दे जाती है, उसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के दिलों–दिमाग पर पहुंचता है। उन्होंने सभी चित्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी का रेवाड़ी आगमन पर अपनी ओर से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए चित्रकार जगत में बुलंदिया छूने की कामना की। इस अवसर पर अनेक कलाकार मौजूद रहे।