नगर परिषद की सफाई शाखा पर मंगलवार नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने 377 सफाई कर्मचारियों को बैग वितरित किए। इस बैग में 5 लीटर सरसो का तेल, मास्क, हैंड गल्वस, 20 साबुन, सैनीटाइजर आदि थे। यादव ने सफाई कर्मचारियों को दो गज की दूरी बनाने और कार्य करते हुए मास्क, सैनीटाइजर, हैंड गल्बस आदि का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। कोरोना से हुई मृत्यु पर सफाई कर्मचारियों द्वारा दाह संस्कार एवं कन्टेटमेन्ट जोन में जाने पर पीपी कीट पहनने की अपील की जोकि नगर परिषद की ओर से दी जा रही है। सफाई कर्मचारियों का कोरोना काल में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नगर परिषद के सैकेटरी प्रवीन चिकारा, सीएसआई संदीप सिंह, अधिवक्ता बलजीत यादव, महेंद्र सिंह चावरिया, विजय प्रकाश, तारा चंद चावरिया आदि मौजूद रहे।