रविवार को शहर की धक्का बस्ती स्थित पीर बाबा वाली मजिस्द में मुस्लिम सभा की मीटिंग हुईं। अध्यक्षता सभा के प्रधान मुबीन खान ने की। मीटिंग का एजेंडा मुस्लिम समाज के लिए शहर में ईदगाह बनाने पर विचार विमर्श हुआ। जगह नहीं होने की वजह से नमाज मस्जिदों में अता की जाती है।। यह व्यवस्था नहीं होने की वजह से समाज के लोगों को काफी परेशानी होती है। इस बारे में एक कमेटी गठित की जाएगी। मुबीन खान ने बताया कि यह कमेटी जल्द ही शहर के जनप्रतिनिधियों से मिलकर ईदगाह के लिए जमीन मुहैया करवाने की मांग करेगी। और समाज के सभी वर्गों से इसके लिए मदद ली जाएगी। प्रधान ने बताया कि रेवाड़ी का मुस्लिम समाज देश में एकता- अखंडता और भाईचारे का सबसे बड़ा उदाहरण है। पीरवाली मस्जिद में सभी धर्म के वर्गों का पूरा सम्मान है। इसलिए इस धार्मिक स्थल में एक तरफ मंदिर बना हुआ है तो दूसरी तरफ मस्जिद। सभी वर्ग के लोग मिलकर इस स्थल की देखभाल करते हैं। यह इंसानियत और मानवता की अनूठी मिशाल है। मीटिंग में पीरबाबा सलामुदीन चौहान, ईमाम रमजान खान, पप्पू खान, मिनहाज खान, ईस्माइल खान, शमशाद पेंटर, फिरोज खान समेत अनेक सदस्य मौजूद थे।