गांव बोहतवास भोंदू की 70 साल की शांति देवी पत्नी स्व. लालचंद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने स्तर पर एक अनूठी पहल शुरू की है। शांति देवी ने अपने खर्चे से जेसीबी मंगवाकर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर पड़े कचरे के ढेर को हटवाया। सभी ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया है। इस मौके पर जिला पार्षद अमित यादव,खजान सिंह,कैप्टन लाल चंद,हर्केश,मास्टर रामपाल आदि मौजूद रहे