शांति लोक सोसायटी प्रांगण में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें ध्वजारोहण लावण्या गोयल एवं कंचन यादव ने संयुक्त रूप से किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की तर्ज पर शांति लोक निवासियों ने अनूठी पहल करते हुए यह उत्सव मनाया। विदित हो कि डॉ. राजेश गोयल तथा डॉ. ऋतु गोयल की पुत्री लावण्या का इस साल मोलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला हुआ है तथा देवप्रकाश यादव व ऋतु यादव की पुत्री कंचन बीडीएस कोर्स कर रही हैं। सोसायटी के प्रधान वेदप्रकाश शर्मा ने सभी सदस्यों का अभिनंदन किया तथा बच्चों को जीवन में मेहनत करके आगे बढऩे का आह्वान किया। इस अवसर पर शशि यादव तथा प्रवक्ता ज्योति अदलखा ने देशभक्ति की कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य रामपाल यादव ने बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अशोक यादव, संजय यादव, एडवोकेट कुलदीप यादव, डा. अनिल यादव, राव दलीप सिंह, इंद्र यादव, दीपक यादव, डा. नवीन अदलखा मौजूद थे।