हरियाणा प्रदेश जिला-मेवात के ब्लॉक तावडू के अंतर्गत आने वाले गाँव गुढी व आसपास के लोगों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (पैंशन) योजना के तहत मिलने वाली राशि जो कि तावडू में स्थित यस बैंक के माध्यम से वितरित की जाती थी लेकिन अभी पिछले महीने से इस शाखा को बंद कर दिया गया है और इसके खाताधारकों को धारूहेड़ा शाखा में समायोजित कर दिया गया है, इस वजह से वहा के खाताधारकों को धारूहेड़ा पहुच कर लेनदेन करना पड़ रहा है,सबसे अधिक परेशानी सरकार द्वारा जारी सम्मान निधि के पेंशनधारियों को उठानी पड़ रही है जो अपने गांव से लगभग 37 किलोमीटर दूर धारूहेड़ा पहुँच कर पेंशन लेने पहुँच रहे है इनमें बुजुर्गों व बीमार सहित विकलांग लोगों को इतनी दूर आनेजाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
37 किलोमीटर आने के बाद भी नही मिली पेंशन-
धारूहेड़ा यस बैंक पहुँची कुछ विधवाओं को उनके खाते में पेंशन नही आने का पता चलते ही वो बहुत परेशान हुई कि इतनी दूर आकर मालूम हुआ कि इस बार विभाग की तरफ से विधवा पेंशन जारी नही की गई है जिस वजह से फिर दोबारा आना पड़ेगा। इन सभी परेशानियों को देखते हुए इन लोगो ने बताया कि संबंधित विभाग को इस बारे में कई बार बताया जा चुका ह लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नही है।