शैक्षणिक गतिविधियों में शिक्षक केंद्रीय भूमिका में होता है। शिक्षक न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है अपितु शैक्षणिक माहौल को रचनात्मकता प्रदान करने हेतु निर्णायक भूमिका निभाता है। यह विचार जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने आज कोसली सरकारी स्कूल के सभागार में व्यक्त किए।वे यहां खंड नाहड़ के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से बोर्ड परीक्षाओं में गुणात्मक सुधार हेतु आमंत्रित की गई बैठक में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता नाहड़ की खंड शिक्षा अधिकारी… ने की । इस अवसर पर डी पी सी डॉ राजेन्द्र यादव ने भी शिक्षको से आहवान किया कि वो विद्यार्थीयो के साथ कडी मेहनत के साथ साथ उनका हौसला भी बढाते रहे । इस अवसर पर अशोक नामवाल ने भी अपने विचार रखे । हसला जिला प्रधान रविन्द्र भाकली ने भी अपने विचार रखे । मंच संचालन डॉ नरेन्द्र सिहं ने किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया ।