गांव बुडौली निवासी मनमोहन ने रसायन विज्ञान में नेट की परीक्षा पास की। बचपन से ही होनहार रहे मनमोहन ने अपनी शिक्षा जवाहर नवोदय में 12 वी तक पूरी की इसके उपरांत अपनी शिक्षा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली में प्राप्त की। बीएस एमएस व बीएड पास मनमोहन ने इससे पहले एचटेट पीजीटी रसायन विज्ञान, एचटेट टीजीटी साइंस व सीटेट के लेवल 1 व लेवल 2 दोनों की परीक्षा भी पास की हुई है। मनमोहन शहर में एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षक के रूप कार्यरत हैं।मनमोहन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादाजी गंगाराम पिताजी सुरेश चंद सांभरिया व माता गीता देवी व पत्नी सन्तोष कुमारी व समस्त परिवार जनों को दिया। जिन्होंने समय समय पर उसका हौसला बढ़ाया व निरन्तर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।