कोरोना कहर: सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा स्थगित
कोरोना संक्रमण को लेकर बिगड़ते हालातों के बीच सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और 12 वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस मुद्दे को लेकर बुधवार को एक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें कई राज्यों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और अहम अफ़सरों ने भाग लिया।
इससे पहले सोमवार को शिक्षा मंत्रालय के अफ़सरों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द किए जाने को लेकर चर्चा की थी। कई जगहों से इस बात की मांग उठ रही थी कि इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कुछ दिन पहले इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा था और परीक्षाएं न कराने की मांग की थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मई के पहले हफ़्ते से शुरू होनी थीं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश भर में जब शोर मचा तो उत्तर प्रदेश और राजस्थान ने इनकी तारीखों को आगे बढ़ा दिया था। 10 वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 30 लाख छात्रों को हिस्सा लेना था।