स्थानीय आजाद चौक स्थित श्री बाला जी धर्मार्थ सेवा समिति की ओर से संचालित शिव मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल सुबह से लेकर दोपहर बाद तक श्रद्धांलुओं ने भगवान भोलेशंकर का जलाभिषेक किया। बम-बम भोले एवं हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल दिनभर गुंजायमान रहा। मंदिर के पुजारी पंडित सुमन भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर में संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आजाद चौक, आनंद नगर, बंजारवाड़ा, आर्य नगर, गांधी नगर, मधु विहार, घीसा नगर, होली चाइल्ड गली, धारुहेड़ा चौक समेत आसपास के भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की अराधना की। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन शिवभक्त एवं शिव में श्रद्धा रखने वाले लोग उपवास रखते हैं। प्रत्येक माह में एक शिवरात्रि होती है, परंतु फाल्गुन माह की कृष्ण चतुर्दशी को आने वाली इस शिवरात्रि का अत्यंत महत्व है, इसलिए इसे महाशिवरात्रि कहा जाता है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में अराधना कर भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया।