शुक्रवार को जिले से संबंधित 31 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 13 रेवाडी शहर, 2-2 नयागांव, पाल्हावास व सुंदरोज, एक-एक केस कोसली, बावल, मीरपुर, आलमपुर, छव्वा, गोकलगढ, जुड्डïी, लाधूवास, नाहड, शहबाजपुर, गंगायचा अहीर, बासदुधा से संबंधित हैं। शुक्रवार को जिले से संबंधित 17 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 6 जाटूसाना, 5 परखोतमपुर, 2-2 धामलावास, धवाना व कापडीवास से संबंधित हैं।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 132651 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 10990 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 10691 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 66 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 233 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 114593 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 7068 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।