शुक्रवार को जिले से संबंधित 28 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 14 रेवाडी शहर, 2 धारूहेड़ा तथा एक-एक केस बावल, बालावास, देहलावास, मसानी, जुड्डी, किशनगढ़, नांगलिया रणमौख, रालियावास, रोहड़ाई, कंवाली, नांधा व खरखड़ा से संबंधित हैं। शुक्रवार को जिले से संबंधित 43 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 27 रेवाड़ी शहर, 2-2 बावल व मस्तापुर तथा एक-एक केस धारूहेड़ा, भाड़ावास, गोठड़ा, पिथनवास, जाट भुरथल, टांकरी, भुरियावास, साल्हावास, सुठानी, बोलनी, कारौली व माजरा से संबंधित हैं। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 137375 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 11172 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 10938 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 68 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 166 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 125462 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 741 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 166 एक्टिव केस हैं, इनमें 29 विभिन्न अस्पतालों में तथा 137 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।