महेंद्रगढ़ में श्याम कृपा मंडल के सदस्यों ने कोरोना संकट के समय मे आगे आकर मरीजों की सहायतार्थ चार ऑक्सीजन कंशनट्रेटर एसडीएम दिनेश कुमार के नेतृत्व में एसएमओ डॉ. मोनू यादव, डॉ. प्रदीप यादव व डॉ. मनीष यादव को सौंपे है। इनसे मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर के आभाव में ऑक्सीजन मिल पायेगी। श्याम प्रेमियों के इस प्रयास की एसडीएम दिनेश कुमार ने सराहना की है और कहा कि इस समय में ऐसे लोग आगे आकर सेवा कर रहे है यही वास्तव में मानव सेवा है। लोगों को इनसे प्रेरणा लेकर इस समय में जिस भी तरह की उनसे सेवा बन सके करनी चाहिए। श्याम प्रेमी पवन ने कहा कि इस समय सभी को एक दूसरे की निस्वार्थ भाव से सहायता करनी चाहिए यही सबसे बड़ी पूजा है। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, अग्रवाल सभा के प्रधान नवीन मित्तल, पवन धरषुवाला, सुनील निम्बेडिया, प्रदीप निम्बेडिया, सतीश पाटोदिया, शिवरतन मेहता, नरेश जोशी, कैलाश पालड़ी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।