श्रीकृष्णा स्कूल के 05 विद्यार्थियों ने एनडीए की लिखित परीक्षा में पाई सफलता

एनडीए की तैयारी के लिए जज्बा, जुनून एवं साहस की होती है आवश्यकता :- कर्मवीर राव


महेंद्रगढ़-कुरहावटा सड़क मार्ग पर स्थित श्रीकृष्णा सी. सै. स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की लिखित परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त कर स्कूल एंव क्षेत्र का नाम गोर्वांवित किया। इस बारे में जानकारी देते टारगेट कोचिंग हैड यशवंत यादव ने बताया कि विद्यालय की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित एनडीए की लिखित परीक्षा के परिणाम में श्रीकृष्णा स्कूल के छात्र पंकज, अंशुल, पुनित यादव, अरूण कुमार व सचिन कुमार ने सफलता प्राप्त की। ज्ञात है कि एनडीए की प्रथम चरण की परीक्षा बीते 18 अप्रैल को आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर के लगभग लाखों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें श्रीकृष्णा स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने मेधावी सूची में नाम दर्ज करवाकर अपने माता-पिता एवं विद्यालय नाम रोशन किया।  इस मौके पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को सम्बोधन में कहा कि एनडीए विद्यार्थियों के लिए कैरियर की नजर से सर्वोत्तम विकल्प होता है। जबकि एनडीए की तैयारी के लिए जज्बा, जुनून एवं साहस की आवश्यकता होती है। विद्यार्थी एनडीए में जाने की जिज्ञासा रखते है। जो दर्शाता है कि एनडीए द्वारा भी देश सेवा की जा सकती है। लेकिन एनडीएम एग्जाम उत्तीर्ण करने के लिए धैर्य, साहस एवं पर्यान्त ज्ञान का होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि यह परीक्षा ज्यादातर साईंस विषय पर आधारित होती है। इसलिए आवश्यक है कि विद्यार्थी एनडीए से संबंधित जानकारी प्राप्त कर एनडीए का मिशन आरंभ करें। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: