श्रीराममंदिर भव्य निर्माण के लिए आगे आ रहे लोग, बीएमजी ग्रुप ने दी एक लाख की राशि

भव्य राम मंदिर , भव्य भारत का नवीन प्रतीक बनेगा , इसी लिये पूरे भारत वर्ष में हर घर से भव्य मंदिर के लिये निधि समर्पण का अभियान चल रहा है ।इसी अभियान के निमित भारत विकास परिषद रेवाड़ी के सदस्यों , आरएसएस  व  एबीवीपी के सदस्यों के साथ मिल कर बीएमजी सोसाइटी , ईडन गार्डन ,और अमंगनी में श्री राम मंदिर निर्माण की निधि संग्रह के लिये लोगों से सम्पर्क किया । अभियान में जन सम्पर्क की शुरुवात बीएमजी सोसायटी के निदेशक रवि गुप्ता से सम्पर्क कर के हुई ओर रवि गुप्ता  ने मन्दिर निर्माण हेतु 1,लाख  रुपए का समर्पण किया । साथ ही निधि अभियान में लगी टोली का शॉल उड़ाकर स्वागत किया । पूरे दिन चले उस अभियान में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने तीनो सोसायटी के करीब 800 परिवारों से सम्पर्क किया । कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ आर बी यादव , सीए  यशपाल , सुनील वाधवा, रमेश सचदेवा, ब्रह्म प्रकाश, प्रशांत गुप्ता , विनोद यादव, हुकम चंद , नरेश यादव , ब्रजेष गुप्ता , आरएसएस  से विकास व सागर का भी सहयोग मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *