गांव भाला निवासी संजय यादव को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया।संजय यादव ने अपनी नियुक्ति पर राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हूडा,विधायक राव दान सिंह,पूर्व विधायक राव यादवेंद्र सिंह, विधायक चिरंजीव राव,युवा कांग्रेस हरियाणा के प्रभारी दीपक भाटी चोटीवाला,सीवी चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू,संजय यादव के प्रधान बनने पर उनके समर्थकों ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। संजय ने सभी साथियों से मेहनत कर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा हमें पूरा विश्वास है युवा कांग्रेस से रास्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस नई उंचाइयों तक पहुंचेगा।