हरियाणा सिविल सर्विस के 2019 बैच के अधिकारी संजीव कुमार ने आज एसडीएम बावल का पदभार संभाल लिया है। संजीव कुमार हरियाणा सिविल सर्विस के अधिकारी है तथा इससे पहले वे मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में संयुक्त निदेशक प्रशासन तथा रेवाड़ी के नगराधीश के पद पर भी रह चुके है। श्री संजीव कुमार अपने सौम्य स्वभाव से जाने जाते है। उल्लेखनीय है कि श्री संजीव कुमार ने मनोज कुमार की जगह पद संभाला है। संजीव कुमार ने पदभार संभालने उपरांत कहा कि उनका दायित्व है कि सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके क्रियान्वयन करवाएं ताकि अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचे। उन्होंने कहा कि उनके अधीन कार्यालयों में सरकार के सुशासन के संकल्प को आधार मानते हुए निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सरल तरीके से आमजन को सरकारी सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी।