3000 मीटर में रोहन ताजपुर प्रथम, ललित भौड़ी द्वितीय
गांव सलीमपुर (तुर्कियावास) में शनिवार को संत शिरोमणी रविदास जी के 644 वें जन्मोत्सव मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि शमशेर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि धर्मबीर यादव रवि यादव, जयप्रकाश जेपी, जसवंत मास्टर रहे। रेफरी के रूप में कर्मबीर पहलवान, रामचंद्र डीपीई, सत्यवान, सुरज यादव रहे। समारोह से पूर्व संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर प्रमोद कटारियां ने कहा कि संत शिरोमणी को सच्ची श्रद्धांजलि उनके विचार पर चल कर पाखंड, आडम्बर आदि से दूर रह कर मानव जीवन के लिए कार्य करना ही हैं। मन चंगा तो कठौती में गंगा के भावार्थ को समझ कर अपने जीवन को आगे बढ़ाये तभी उनके द्वारा बताये गये मार्ग गये ऐसा चाहू राज जहां सबन को मिले अन्न, छोटे-बड़े सब सम रविदास रहे प्रसन्न जीवन का सार हैं। इस मौके पर पर खीर के भंडारे व खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। संत रविदास कमेटी के सदस्य मास्टर रघुवीर ने बताया खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ओपन कबड्डी में विजेता टीम में धन्नौदा बी प्रथम आने पन 5100 रुपये व द्वितीय टीम धन्नौदा-ए को 3100 रुपए, वॉलीबॉल शूटिंग सलीमपुर प्रथम विजेता टीम को 5100 व द्वितीय टीम बिहाली आने पर 3100 रुपए ईनाम दिया गया। ओपन 3000 मीटर में रोहन ताजपुर प्रथम, ललित भौड़ी द्वितीय व 1500 मीटर रेस में पवन सलीमपुर प्रथम, सचिन गोद द्वितीय स्थान हासिल करने पर 1100 रुपए व दूसरे स्थान पर आने वाले को 500 रुपए। 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो की दौड़ शादीराम प्रथम 200 मी. में प्रथम आने वाले को 1100 व द्वितीय विजय धन्नौदा पाथेड़ा स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपए इनाम दिया। इस मौके पर मास्टर रघुवीर, आयोजक कमेटी सदस्य प्रमोद कटारिया, दिलबाग सिंह, बाबूलाल, रामसिंह चौहान, ओमप्रकाश पहलवान, रूडमल, नवनीत, रामनिमास नंबरदार मुख्य मौजूद रहे।