-14 जनवरी को कृष्णा पब्लिक स्कूल कोसली में होगा भव्य सम्मान समारोह
रणघोष अपडेट. कोसली
कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि आज भौतिकवाद के चलते हम अपनी प्राचीन परंपराओं को भूलते जा रहे हैं,बुजुर्गोंं के सम्मान सरीखे कार्यक्रमों के जरिए हमें अपने संस्कारों को जीवित रखना है। श्री यादव सोमवार को नाहड मार्ग पर स्थित कैंप कार्यालय में आगामी 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर्व पर आयोजित महा कुण्डीय यज्ञ एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए न केवल पारंपरिक तरीके से वृद्ध दंपतियों का सम्मान दिया जाएगा,साथ ही 51 कुण्डीय हवन यज्ञ में वृद्ध दंपतियों के हाथों से पूर्णाहुति डलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि महाकुण्डीय यज्ञ प्रात: 11 बजे शुरू होगा,जबकि दोपहर बारह बजे परंपरागत जगाने की पद्धति से बुजुर्गो का सम्मान किया जाएगा,तथा दोपहर दो बजे दाल व चूरमे का प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। उन्होने कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रभार सौंपे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं ग्रामीण आंचल से निकले हैं,ऐसे में उन्होंने वृद्धजनों के सम्मान का बीड़ा उठाया है। भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जगना और जगाना क्यों जरूरी हो गया है,इस पर चिंतन करने की सख्त आवश्यकता है। इसी के चलते राव शेर सिंह मैमोरियल ट्रस्ट,कोसली द्वारा परंपरागत पद्धति द्वारा वृद्ध दंपतियों का सम्मान का बीड़ा उठाया है। निवेदक निशांत यादव अपनी युवा टीम के साथ गांवों में पहुंचकर वृद्ध दंपतियों को निमंत्रण देने के साथ–साथ उनका आर्शीवाद भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में गायत्री परिवार की ओर से हवन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ का आयोजन विश्व शांति और देश में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उददेश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के एक–एक बुजुर्ग दंपति के अलावा लगभग दौ सौ दंपति भाग लेगे। जिसके चलते यह कार्यक्रम पूरे समाज विशेषकर युवा पीढी के लिए प्रेरणा देने का काम करेगा। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को प्रात: 11 बजे कृष्णा पब्लिक स्कूल परिसर में राव शेर सिंह मैमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड बतौर मुख्य अतिथि भाग लेेंगे,जबकि अलवर के सांसद एवं अस्थल बोहर के मठाधीश महंत बाबा बालकनाथ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं दड़ौली आश्रम के स्वामी शरणानंद महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सभी मेहमानों का स्वागत करेंगे। कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी सनातन परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति के त्यौहार पर घर के बुजुर्गों को भेंट देकर सम्मानित करने की प्रथा सदियों से चल रही है। इस अनूठी परपंरा को बरकरार रखते हुए हमें अपनी कला और संस्कृति को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि हमारे त्यौहारों में तीन तरह के गुण देखने को मिलते हैं,जिनमें सामाजिक गुण,अध्यात्मिक और वैज्ञानिक गुणों का समावेश होता है। उन्होंनेे कहा कि इस पावन पर्व पर बुजुर्गों को सम्मान देना सबसे पुण्य का कार्य माना जाता है। भाजपा विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कोसली क्षेत्र की जनता ने उन्हें पूरा सम्मान देकर अपने परिवार का हिस्सा बना लिया। अब कोसली विस क्षेत्र उनका परिवार है और अपने परिवार के बड़े–बुजुर्गों का सम्मान करना उनका नैतिक दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वह सफाई कर्मियों,युवाओं,आंगनवाडी वर्कर,आशा वर्कर,शिक्षक वर्ग का कार्यक्रमों के जरिए सम्मान कर चुके हैं,और अब वृद्ध दंपतियों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में 14 जनवरी को आयोजित होने वाले इस आयोजन का हिस्सा बनें तथा कोरोना के चलते मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर गायत्री परिवार से एलआर कालडा,होशियार सिंह,आरडी गुप्ता, रामचंद्र, राजकुमार भारद्वाज,नरेश शर्मा,सतवीर सिंह,बद्रीप्रसाद,अतर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।