सचिन ने अब की बार केरल की चोकरमुड़ी चोटी पर फहराया तिरंगा

चोकरमुडी चोटी , केरल के इडूकी जिले में स्थित है । जिसकी ऊंचाई 7200 फीट है।


अहीर कॉलेज के छात्र व भालखी गाँव निवासी सचिन कुमार ने केरल के इडूकी जिले में स्थित चोकरमुडी चोटी को फतह कर 51 फीट का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया इस अभियान में इनके साथ पर्वतारोही अरुण शर्मा और पर्वतारोही प्रदीप कौशिक ( जींद ) भी शामिल रहे । इस चोटी को फतह करने के लिए कुल 14 किलोमीटर का ट्रैक तय करना पड़ा , जहां पर जंगली जानवरों का बहुत खतरा है। तीनो पर्वतारोहियों ने सुबह 7 बजे अपने एक गाइड के साथ चढ़ाई शुरू कर दी थी । दोपहर 12 बजे चोकरमुडी चोटी पर अपने देश की आन बान शान प्यारे तिरंगे को फहराया, और भारत माता की जय के नारे लगाए । सचिन कुमार ने बताया कि यह ट्रेक अब तक का सबसे अच्छा ट्रेक रहा, क्योंकि इस ट्रेक पर हमे बहुत कुछ सीखने को मिला । हमारे गाइड ने यहां के औषधीय वृक्षों के बारे में बताया क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा औषधिय वृक्ष स्थित हैं। बहुत सारे जंगली जानवरों के बारे में बताया । हाथियों के बारे में बताया क्योंकि यहां पर बहुत मात्रा में हाथी पाए जाते हैं। शाम 4 बजे हम सुरक्षित अपने बेस कैंप पहुंचे जो की मुन्नार में था । 2019 में अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही मोहिनी नेहरा के नेतृत्व में शिमला ( हिमाचल प्रदेश ) से A+ ग्रेड से एडवेंचर लीडर ट्रेनिंग कोर्स पास किए हुए सचिन कुमार ने इससे पहले भी कई चोटियों को फतह करकेे कीर्तिमान स्थापित किया हैं! चोटी फतह करने के बाद हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव नूर मोहम्मद ने तीनों पर्वतरोहियो को बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया!
सचिन कुमार लगातार अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरु श्री भूप सिंह भारती व श्री जय प्रकाश तथा अपने परिवार को देते आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *