रणघोष अपडेट. नारनौल
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पर निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमे अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. सत्यपाल सुलोदिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए करवाई गई। ताकि सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। सड़क पर ज्यादातार घटनाएं नियमों का पालन न करने के कारण होती है। यदि आमजन में यह पूर्ण जानकारी हो तो 75 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की ज्यादा संख्या युवाओं की होती है। इस कारण युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी होनी अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मीना यादव, डॉ. चन्द्रमोहन व डॉ. प्रियंका शर्मा ने निभाई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हेमंत कुमार, द्वितीय स्थान पर मृदुल यादव व तृतीय स्थान पर बलजीत रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिया यादव, द्वितीय स्थान पर नंदनी शर्मा व तृतीय स्थान पर देवेंद्र कुमार रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगमेश जाखड़ ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर एन एन यादव व समस्त स्टाफ उपस्थित था।