कनीना-रेवाड़ी सडक़ मार्ग पर भडफ़ के समीप हुआ हादसा
कनीना-रेवाड़ी सडक़ मार्ग पर बीती रात्री घटित एक सडक़ हादसे में पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। भडफ़ गांव वासी ईश्वर सिंह व विक्रम सिंह खेतों में सिंचाई करने के बाद वापिस घर लौट रहे थे कि एक बाईक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे विक्रम सिंह सडक़ के नीचे व ईश्वर सिंह सडक़ पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को उप-नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां ईश्वर सिंह,54 वर्ष की गंभीर हालत के चलते उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।