कनीना-रेवाड़ी सडक़ मार्ग पर भडफ़ गांव के समीप हुआ हादसा
कनीना-रेवाड़ी सडक़ मार्ग पर एक निजी स्कूल भडफ़ के समीप दोपहर करीब ढाई बजे घटित सडक़ हादसे में बाईक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ये व्यक्ति प्लास्टिक बैग में सामान लेकर बाईक से रेवाड़ी की ओर जा रहा था। जिसे ट्राले ने टक्कर मार दी। व्यक्ति का चेहरा हैल्मेट सहित ट्राले के टायरों तले बुरी तरह कुचला गया जिससे समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान भी नहीं हो सकी। कयास लगाये जा रहे थे वह कुंड खोरी का निवासी है। कनीना के नगरपालिका चेयरमैन सतीश जेलदार इत्तफाक से वहां मौजूद थे जिन्होंने तत्काल कनीना थाने में पुलस को सूचना दी। ट्राला चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया लेकिन उसके पीछे अन्य यात्री लगे हुये थे। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को उपनागरिक अस्पताल कनीना भिजवया तथा बाईक को अपने कब्जे में लेकर ट्राला चालक की पहचान करने के प्रयास तेजी किये।
सतीश जेलदार ने कहा कि बिल्डिंग मैटीरियल लेकर टोल बचाने के चक्कर में नारनौल व महेंद्रगढ से कनीना होते हुये रेवाड़ी-दिल्ली की ओर से इस रोड़ से प्रतिदिन हजारों डंपर व ट्राले तेज गति से गुजरते हैं। जिसके चलते आमजन को रोड़ क्रॉस करना ख्रतरे से खाली नहीं होता। भारी वाहनों के कारण सडक़ मार्ग खंडित होता है वहीं हादसों में अकाल मौतें हो रही है। शासन-प्रशासन की ओर से सख्ती नहीं बरते जाने से आये दिन हादसे हो रहे हैं। प्रबुद्धजनों ने कनीना में तत्काल बाईपास बनाये जाने व भारी वाहनों को कंट्रोल करने की मांग की है।