सतीश खोला को मान गए सीएम, बना दिया हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण का कार्डिनेटर

 रणघोष खास. रेवाड़ी


भाजपा नेता डॉ. सतीश खोला को मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हरियाणा सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना परिवार पहचान पत्र को लेकर आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए गठित हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण का एक साल के लिए कार्डिनेटर बनाया गया है। इसके तहत डॉ.सतीश खोला हरियाणा के प्रत्येक जिले में जाकर सोशल वर्करों की ऐसी टीमों का गठन करेंगे जो आमजन को इस योजना को लेकर आ रही समस्याओं का मौके पर जाकर समाधान करेगी। डॉ. खोला को इस पद के आधार पर सरकार की तमाम सुविधाएं आवास, गाड़ियां, कार्यालय, स्टाफ व सम्मानजनक मानदेय भी दिया जाएगा।  सीएम का मानना है कि इस योजना को लेकर सरकार की जो सराहना होनी चाहिए थी वह  जागरूकता की कमी और पूरी जानकारी नहीं होने के कारण विवादों एवं आलोचनाओं  में ज्यादा घिरी रही।

सतीश खोला  को इस योजना की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के पीछे भी छोटी सी कहानी है। दरअसल डॉ. खोला भाजपा के ऐसे पदाधिकारी है जिसकी कार्यप्रणाली, तौर तरीके और दिमाग को पढ़ पाना आसान नहीं है। 2014 में जब भाजपा ने प्रदेश में अपनी सरकार बनाई खोला रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष थे। उस समय सरकार ने सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) की शुरूआत की थी। सीएससी पर आमजन की शिकायतों  का अंबार लगना शुरू हुआ तो खोला ने अपने दफ्तर में ही सीएससी खोल दिया। जिस पर उनकी काफी आलोचना रही और वे विवादों में भी रहे। इसकी परवाह नहीं करते हुए पिछले 8 सालों से यह भाजपा नेता इसी सीएससी से हजारों की संख्या में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवा चुका है। जिसकी रिपोर्ट स्वयं सीएम ने देखी तो वे भी हैरान हो गए। वर्तमान में 100 से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर उनके कार्यालय में आते हैं। दूसरे शब्दों में कहे तो सतीश खोला ने इन योजनाओं में सरकार और आमजन के बीच कड़ी का काम करते हुए अपनी राजनीति जमीन का मजबूत खाका भी बना गए जिसके आधार पर वे 2024 में रेवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर चुके हैं। खोला साफ कर चुके हैं कि भाजपा उन्हें टिकट दे या नहीं वे हर हाल में मैदान में उतरेंगे। खोला को मिली यह जिम्मेदारी यह बताती है कि भाजपा सरकार को ऐसे पदाधिकारियों की जरूरत महसूस हो रही है जो भाजपा के एजेंडे से तैयार हुई सरकारी योजनाओं को तत्परता और गंभीरता के साथ जमीन पर उतारने के लिए पूरी तरह समर्पित नजर आए। यहां सतीश खोला बाजी मार गए

2 thoughts on “सतीश खोला को मान गए सीएम, बना दिया हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण का कार्डिनेटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *