सतीश पब्लिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार एचडीएफसी बैंक शाखा जैन पब्लिक स्कूल तथा नवनिर्वाचित पब्लिक एजुकेशन बोर्ड रेवाड़ी के सदस्यों द्वारा संयुक्त रुप से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पीईबी बोर्ड के प्रधान राजीव डाटा, सचिव जगमोहन गुप्ता कोषाध्यक्ष अजय यादव एवं एचडीएफसी बैंक के मैनेजर सुमित गोयल ने महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया। इस अवसर पर धर्मपालअग्रवाल एडवोकेट संजयगुप्ता, डॉआरबीयादव, अरविंदगुप्ता, सुनील अग्रवाल सीए, हेमंत अग्रवाल, रमेशचंद्र, मोहनशर्मा, भोजराजडाटा,अनिलरूस्तगी ने भी इस पौधरोपण अभियान में पौधे लगाकर अपना योगदान दिया। प्राचार्य डॉक्टर चिराग नागपाल ने सभी सदस्यों, एचडीएफसी बैंकपरिवार, का आभार जताया। कुल 95 पौधे लगाए गए जिसकी देखभाल का संकल्प भी लिया।