नारनौल रोड़ स्थित सनग्लों इंटरनेषनल स्कूल में इस सत्र के दौरान हुई विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित करने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन वीपी यादव जी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यापिका ज्योति बाला ने विद्यार्थियों को वाइस चेयरमैन वीपी यादव का परिचय देते हुए स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों की ओर से उनका स्वागत किया। मंच का संचालन छात्रा बबीता बीस्ट द्वारा किया गया और स्कूल में आयोजित इस सत्र की सभी गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एक-एक करके मंच पर बुलाया गया और वाइस चेयरमैन वीपी यादव ने उन्हें पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल की चेयरपर्सन षारदा यादव नें बच्चों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।