नारनौल रोड़ स्थित सनग्लों इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज दिनांक 09.02.2021 विद्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अध्यापकों के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा पर पोस्टर, स्लोगन, पेंटिंग इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया और बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य वी.पी. यादव ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हे सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के महत्व को समझाया तथा जीवन में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने की सलाह दी। इसके बाद विद्यालय में पोस्टर, स्लोगन और पेंटिंग कराई गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।