सनराइज पब्लिक स्कूल गांव सुलखा बावल में प्राणायाम ध्यान साधना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें आए हुए सभी अतिथियों ने मां सरस्वती जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। योगाचार्य यशपाल कड़ायला ने प्राणायाम ध्यान साधना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम अवतार गौतम सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक मुख्य वक्ता चरणजीत सिंह जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शिरकत की। अध्यक्षता कमल निंबल एडवोकेट चेयरमैन सनराइज पब्लिक स्कूल ने की।
कार्यक्रम के संयोजक एवं सनराइज पब्लिक स्कूल सुलखा के निर्देशक डॉ एस पी यादव ने आए हुए अतिथियों एवं छात्र छात्राओं को नव वर्ष 2021 की बधाई दी। इस अवसर पर मनदीप सिंह विभाग संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रेवाड़ी,जितेंद्र यादव,सह जिला संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रेवाड़ी,दीपक ठाकुर जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन एवं आईटी सेल प्रमुख भाजपा रेवाड़ी मंडल संजीव कुमार एडवोकेट, प्रधानाचार्य डॉ रीना यादव,श्रीमती सुशीला यादव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।