सपा कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में रोकी ट्रेन, भाकियू नेताओं को घर में किया नजरबंद

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले 12 दिनों से डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने आज यानी मंगलवार को भारत बंद बुलाया है। उत्तर प्रदेश में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। किसानों के भारत बंद के समर्थन में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह सड़क पर उतरे हैं। सपा के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में रेलवे स्‍टेशन के आउटर पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। इसी तरह ग्वालियर से मडुवाडीह जाने वाली ट्रेन को भी बीच रास्ते में रोक दिया। वहीं, भारत बंद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी दशा में कानून और शांति-व्यवस्था से समझौता न किया जाए।

यूपी में बंद का लाइव अपडेट-

– अलीगढ़ में भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, जनपद मुख्यालय पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग।

– वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर कचहरी के गेट पर ताला बंद कर प्रदर्शन किया प्रदर्शन। सपा पार्षद कमल पटेल को साकेत नगर से रैली के पहले गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची।

– फिरोजाबाद में मंडी में भारत बंद का नहीं दिखा कोई असर। खुली रही मंडी, आते रहे सब्जी विक्रेता, फोर्स रहा तैनात।

– अमरोहा : बंद के मद्देनजर गजरौला में हाईवे पर भारी फोर्स तैनात है। एसपी अमरोहा ने गजरौला के इंदिरा चौक पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और अधीनस्थों को निर्देश दिए।

– जौनपुर में भारत बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। गली-कूचों में चाय-पान की दुकानें सुबह नौ बजे तक खुल गईं। कान्‍वेंट स्‍कूलों में भी बच्चों की संख्या कम रही।

– बस्‍ती में बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा लिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक जितेन्द्र चौधरी सहित 50 की संख्या में कार्यकर्ताओ को गांधी नगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

– गोरखपुर में प्रशासन की सख्‍ती के बावजूद बड़ी संख्‍या में सपाई सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं। सपा के पूर्व महानगर अध्‍यक्ष जियाउल इस्‍लाम को पुलिस ने सुबह ही उनके घर से हिरासत में ले लिया है।

– एटा सब्जी मंडी में कम खुली दुकानें, नहीं आए खरीदने वाले।

– मैनपुरी में धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहीं कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष को घर में ही नजरबंद कर दिया गया।

– कानपुर : भारत बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस ने दूसरे दिन भी आंदोलन की तैयारी कर रहे सपा नेताओं के घरों के बाहर पहरा बैठा दिया है।

– समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के भारत बंद के समर्थन में प्रयागराज में ट्रेन रोकी।

– मिर्जापुर में भाकियू के जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह को भी इमिलिया खुर्द स्थित उनके आवास पर नजरबंद किया गया।

– मिर्जापुर में बंद के आवाहन के मद्देनजर पुलिस ने भाकियू नेताओं को घर पर ही किया नजरबंद। भाकियू के मंडल महामंत्री वीरेंद्र सिंह को अहरौरा में नजरबंद किया गया।

– शाहजहांपुर में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा। बाजारों की दुकानें खुली।

जबरन दुकानें बंद कराने पर होगी कार्रवाई
प्रदेश सरकार ने दो टूक कहा है कि मंगलवार को जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों की पुलिस को ऐेसे किसी भी हालत से निपटने और कानून-व्यवस्था सामान्य बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को डीजीपी एचसी अवस्थी को पत्र लिख कर किसान संगठनों के भारत बंद के ऐलान को लेकर राज्य सरकार की मंशा से अवगत कराया।

अन्य राज्यों से लगे इंट्री प्वाइंट पर होगी चेकिंग 
अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि उत्तराखंड, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान सीमा से लगे यूपी के जिलों में ‘इंट्री प्वाइंट’ पर भी चेकिंग की जाए, जिससे अन्य प्रदेशों से लोग आकर अव्यवस्था न फैला सकें। इन इंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस प्रबंधन के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुपरविजन भी किया जाए। उन्होंने कहा है कि आठ दिसंबर को भारत बंद के ऐलान के संबंध में कोविड-19 महामारी को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। यह प्रयास किया जाए कि कहीं भी लोग एकत्र न हो सकें और बाजारों में कोई भी जबरन दुकानें बंद न करा सके। यदि किसी भी किसान संगठन या संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बाजार बंद कराने की जबरन कोशिश की जाती है तो प्रभावी कार्रवाई की जाए, जिससे कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *