बावल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ इनेलो नेता चौ. संपतराम डहनवाल गोठड़ा ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एक कानूनविद होने के साथ-साथ समाज सुधारक व सभी वर्गों के हितैषी थे। बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर अपनी व इनेलो पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डहनवाल ने कहा कि बाबा साहेब एक बुद्धिजीवी होने के साथ-साथ एक उच्च कोटी के राजनीतिज्ञ भी थे। इतना ही नहीं उन्होंने सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य किया। उनके त्याग व बलिदान को देश ही नहीं पूरी दुनिया सदा याद रखेगी। युवा नेता नीरज डहनवाल एडवोकेट ने कहा कि आज के युवा वर्ग को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस तरह संघर्ष करते हुए उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया। इस मौके पर ओमप्रकाश, संतराम, सत्यनारायण बाबू, सूरजभान व रतन सिंह आदि मौजूद थे।