समाजसेवी शिवचंद जलवा की स्मृति में शिव शांति के लिए किया हवन

रा. .मा. विद्यालय बुड़ौली ब्लॉक खोल (रेवाड़ी )में कार्यरत प्रिंसिपल राजकुमार जलवा के पिताजी शिव चंद जलवा का लंबी बिमारी के बाद 3 नवम्बर को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। विश्व एवं उनकी आत्मिक शांति के लिए हवन यज्ञ  गांव शादीपुर (गुड़यानी) में किया गया वे 1992  में सीमा सुरक्षा बल से हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे

उसके बाद उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा में लगाया वे बहुत ही स्वाभिमानी, मिलनसार ,सोशल , हँसमुख बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे वे फिलहाल गांव के सबसे बुज़र्ग व्यक्ति थे वे अपनी सभी जिम्मेवारियों का निर्वहन करके अपने पीछे तीन बेटों , तीनो शिक्षक दो बेटियों का खुशहाल परिवार छोड़ कर गए है   विभिन्न सामाजिक संगठनों जिसमें मुख्य रूप से हजरस,  ,फैडरेशन, रोडवेज़ एस.सी.एम्प्लॉइज संघर्ष समिति ,मेघवाल कल्याण सभा ,डॉ बी. आर.अम्बेडकर सोशल वैलफेयर एसो. आदि संगठनों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया और  उनकी आत्मा की शांति प्रार्थना की

One thought on “समाजसेवी शिवचंद जलवा की स्मृति में शिव शांति के लिए किया हवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *