भाजपा अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना के तहत चल रहे दो दिवसीय मंडल अध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन पार्टी के अनेक दिग्गज नेता पहुंचे। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की विशेष भागेदारी रही। दो दिन चले इस शिविर की कमान हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव ने संभाल रखी थी। शिविर में 12 सत्र चले। जिसमें मुख्य वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को भाजपा का इतिहास, विकास, 2014 के बाद राजनीति में बदलाव, सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत, हमारी विचारधारा, कार्यपद्धति, सोशल मीडिया का उपयोग, व्यक्तित्व विकास, हमारा विचार परिवार व प्रदेश के भाजपा की भूमिका पर जानकारी समेत अनेक विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने अपने भाषण में कहा कि
भाजपा ऐसी पार्टी है जो परिवारवाद से नहीं वरन कार्यकर्ताओं से संगठित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह संकल्प लिया कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ेंगे और जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उन्होंने ऐसा किया भी। जनहित में कई ऐसी योजनाएं थी जिसे लेकर विपक्ष ने टिप्पणी की। आज उन योजनाओं से करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। सत्र में आईटी संभाल रहे अरूण यादव, बिशन सिंह समेत अनेक गुरुग्राम के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।