गणतंत्र दिवस पर गांव टुमना स्थित राजकीय हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस पर गांव निवासी 10 वीं कक्षा में टॉपर रही छात्रा लक्ष्मी को सम्मानित किया। मुख्य वक्ता एवं शिक्षक पवन कुमार ने इस होनहार छात्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में नाम कमा रही है। बेटी की प्रतिभा से आगे चलकर दो परिवारों में शिक्षा की सुगंध फैलती है और बेहतर समाज का निर्माण में ताकत मिलती है। इस अवसर पर छात्रा को1100 रुपए की स्कालरशिप दी गईं।