भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी श्यामाप्रसाद मुखर्जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए अंत्योदय के सिद्धांत को पूरा करते हुए ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। भाजपा की सोच है कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसे गांवों में ही शहरी सुविधाएं उपलब्ध हो।कोसली विधायक क्षेत्र के गांव सुरेहली में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कलस्टर स्कीम के तहत 76.81 लाख रुपये के श्यामनगर रोड़ से उमेद के मकान तक के रास्ते, वेद मास्टर के मकान से फतेह सिंह व भोलाराम तक के मकान के रास्ते, नाहड़ रोड़ से रामसिंह के मकान तक के रास्ते, लालचंद के मकान से सोहनलाल के मकान तक के रास्ते, राजू के मकान से मिठिया कुआं तक के रास्ते व नठेड़ा रास्ता से बाबूलाल के मकान तक के रास्ते तथा नेहरुगढ़ में 1 करोड़ रुपये के विलेज नॉलेज सेंटर का निर्माण, पीडब्ल्युडी रोड से सुरेश के मकान तक के रास्ते, पीरु के मकान से धर्म के मकान तक के रास्ते, मेन फिरनी से बलकेस के मकान तक के रास्ते, पीडब्ल्युडी रोड़ से सत्यनारायण के मकान तक के रास्ते, मेन फिरनी से रतिराम के मकान तक के रास्ते तथा पीडब्ल्युडी रोड से स्टेडियम तक के रास्ते के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। यादव ने योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है, उनके निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूरे किये जायें, ताकि ग्रामीणों को सुविधाएं मिल सकें। साथ ही निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्यों में बरती जाने वाली किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत विकास कार्यो के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। जो कार्य प्रगति पर है उन कार्यो को शीघ्र पूरा करवाएं ताकि नए कार्यो पर काम शुरू हो सके। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर सुरेहली की सरपंच अंजू बाला, नेहरुगढ़ के सरपंच राकेश कुमार, जेई विजय कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।