रणघोष अपडेट. हरियाणा से
हरियाणा की राज्य सरकार ने रिपोर्ट दी है कि पिछले दिनों में हुई बारिश-ओलावृष्टि से 1.30 लाख किसानों को नुकसान हुआ है। सरकार के पोर्टल पर प्रभावित किसानों ने मुआवजे के लिए आवेदन में यह आंकड़े सामने आए हैं। पोर्टल पर आए आंकड़ों के अनुसार, सूबे में 7.30 लाख एकड़ भूमि की फसल को नुकसान हुआ है। सीएम ने किसानों को आश्वस्त किया है कि सरकार आए आवेदनों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराकर मई में मुआवजा देगी। भिवानी जिले के गांव तिगड़ाना गांव में खेतों में मौजूद किसानों से बातचीत करने के लिए मुख्यमंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल के साथ उनके खेत में पहुंचे। खेत में बारिश के चलते खराब हुई फसल का उन्होंने जायजा लिया। किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल सरकार ने खोल दिया है।