कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में फिर से देश के अधिकतर हिस्सों में बेपटरी हो रहे जन-जीवन के बीच ग़रीबों के लिए केंद्र सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम यानी एनएफ़एसए के तहत सरकार ग़रीबों को मई और जून महीने में 5 किलो अनाज देगी। इस योजना से देश के क़रीब 80 क़रोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।सरकार ने जो घोषणा की है उसके मुताबिक़ हर लाभार्थी यानी प्रति व्यक्ति को हर महीने दो महीने के लिए 5-5 किलो अनाज मुफ़्त में दिया जाएगा। पाँच किलो के अलावा अनाज लेने पर उन्हें चावल 3 रुपये प्रति किलो, गेहूँ दो रुपये प्रति किलो और मोटा अनाज 1 रुपये प्रति किलो दिया जाएगा। सरकार ने कहा है कि कि इसे पिछले साल की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के समान ही लागू किया जाएगा। इस पहल पर केंद्र 26,000 करोड़ रुपये से अधिक ख़र्च करेगा।बता दें कि प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण योजना के तहत केंद्र ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल या गेहूं और प्रति परिवार एक किलो दाल वितरित किया था। इस योजना के तहत 2020 के अप्रैल-नवंबर की अवधि के दौरान ग़रीबों को लाभ दिया गया था।
buy cheap generic cialis online Methods Orexin receptor antagonists have been studied in humans for effects on sleep and in a number of preclinical models of neuropsychiatric disorders