– जिला पार्षदों ने डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा
हरियाणा में पंचायत चुनाव के मद्देनजर विकास कार्यों को लेकर जारी की गई ग्रांट राशि के रोकने को लेकर जिला प्रमुख एवं जिला पार्षद गुरुवार को डीसी से मिले और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्षदों का कहना है कि या तो सरकार तुरंत चुनाव की प्रक्रिया को पूरी कराए या फिर जो राशि विकास कार्यों को लेकर जारी की गई है उन कार्यों को पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से पूरा कराए। उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से जारी गाइड लाइन के तहत कार्रवाई की जा रही है। विकास कार्य चलते रहेंगे। डीसी ने मौके पर ही सीईओ से बातचीत की। उसके बाद पार्षद जिला पंचायत विकास अधिकारी एचपी बंसल से मिले। जिला प्रमुख शशिबाला, जिला पार्षद अमित यादव, आजाद नांधा, नीतू चौधरी एवं कांता देवी ने कहा कि सरकार 2020-21 वित्तिय वर्ष के तहत विकास कार्यों के लिए 18 करोड़ 86 लाख रुपए जारी कर चुकी है। इन्हें 31 मार्च 2021 तक खर्च करना जरूरी है नहीं तो यह राशि लैप्स हो जाएगी। इसके अलावा एक करोड़ 33 लाख रुपए की अलग ग्रांट की खर्च के लिए सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है। डीडीपीओ ने विश्वास दिलाया कि विकास कार्यो को नियमानुसार कराया जाएगा।