एस यू सी आई कम्युनिस्ट के जिला सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने हरियाणा एवं केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना महामारी के कारण जनमानस मैं अनिश्चिता एवं असुरक्षा की भावना गहरे रूप से बैठी हुई है। सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन जैसी मूलभूत आवश्यकता नदारद है। जबकि सरकार को इस बात का मालूम था की इलाज में ऑक्सीजन की जरूरत होगी परंतु सरकार एक साल तक हाथ पर हाथ रखकर क्यों बैठे रही? करोड़ों अरबों रुपया सरकारों को चंदा के तौर पर आम जनता ने दिया था उस पैसों को काम में लगा कर इंतजाम क्यों नहीं किए गए? कामरेड सिंह ने कहा की जानलेवा कोरोना महामारी के चलते जनता में पहले ही बीमारी के नाम से भय व्याप्त है। जनता द्वारा चुनी गई सरकार का यह दायित्व बनता था की नागरिकों के दिलो दिमाग से डर को दूर करती और इलाज के पुख्ता इंतजाम करके नागरिकों को भरोसा देती, परंतु सरकार अभी तक विफल रही है। सरकार की इस विफलता के कारण जनमानस में अनिश्चितता एवं असुरक्षा व्याप्त हुई है। एस यू सी आई कम्युनिस्ट ने सरकार से मांग की है की ऑक्सीजन का पर्याप्त मात्रा में बंदोबस्त करवाया जाए। जरूरत पड़ने पर प्राइवेट अस्पतालों को सरकार अपने नियंत्रण में लेकर वहां वहां भीइलाज चलाया जाए। कोरोना से संबंधित दवाइयों को समुचित मात्रा में उपलब्ध करवाया जाए। प्रत्येक कोरोना मरीज की दवाई समेत इलाज का पूरा खर्चा सरकार वहन करें।