प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए सरल पोर्टल पर विभिन्न विभागों की सेवाएं व योजनाएं एक ही छत के नीचे ऑनलाईन उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनका लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेवाडी जिला सर्विस देने में प्रदेशभर में नंबर एक पर है। उन्होंने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सेवाएं व योजनाओं का लाभ देने के लिए इसी प्रकार निरंतर प्रयास जारी रखें। डीसी ने बताया कि सरल पोर्टल पर 14 लाख 95 हजार 375 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 14 लाख 82 हजार 504 को सेवाएं दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सेवा के अधिकार के तहत समय सीमा में 13 लाख 33 हजार 130 सेवाएं दी गई है। उन्होंने बताया कि आज जिला का स्कोर पूरे प्रदेश में 8.7 है तथा रेवाड़ी जिला पिछले 6 महीनों से रैंक एक पर है।