गुडियानी स्थित सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा विद्यालय षिक्षा सदन के विद्यालय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य रमेश शर्मा ने सुर्खपुर विद्यालय से आए बच्चों एवं अध्यापकों का स्वागत किया। विद्यालय चेयरपर्सन मंजू शर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालय सुर्खपुर के कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थी सरस्वती विद्यालय गुडियानी में विद्यालय मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि संगीत,गायन,खेल एवं पाठ्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढकर भाग लिया। व अपनी प्रतिभा का उत्कर्ष प्रदर्शन किया। विजेता विद्यार्थियों को सुर्खपुर विद्यालय के डीडीओ धर्मबीर शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। सरस्वती स्कूल गुडियानी के आगमन पर प्रधान अध्यापक नरपाल सिहं, मुकेश शर्मा एवं एसएमसी प्रधान मुकेश का स्कूल प्राचार्य रमेश शर्मा ने धन्यवाद किया।