गांव गुड़ियानी स्थित सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रातः राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया। स्कूल प्राचार्य रमेश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में सभी बच्चों ने बढ़-चढकर भाग लिया। उन्होने बताया कि इस आयोजन में सभी बच्चों ने बहुत ही मनमोहक व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य ने बताया कि बच्चों ने कविता, देशभक्ति भाषण व देशभक्ति गीत गाकर व देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रतिभा का प्रदर्षन कर सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य ने सभी बच्चों की सुंदर प्रतिभा को देखकर उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डी वी शर्मा ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल चेयरपर्सन मंजू शर्मा ने उज्जवल भविष्य की कामना की।