सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने रविवार को रेवाडी जिले के प्राणपुरा गांव में नॉलेज सेंटर का शिलान्यास किया। मंत्री डॉ बनवारी लाल ने इस अवसर पर कहा है कि रेवाड़ी जिला में 32 नॉलेज सेंटर बनाएं जा रहे है, जिनको पंचायत आईटी सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर सकेगी। साथ ही पंचायत इस नॉलेज सैंटर में ग्रामीणों के लिए किताबों व न्यूजपेपर की व्यवस्था भी कर सकेगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नॉलेज सैंटर पर 27 से 30 लाख रूपए का खर्चा किया जा रहा है। इनके बनने से ग्रामीणों को विशेषकर विद्यार्थियों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि शुरूआती चरण में तीन हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में नॉलेज सेंटर बनाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी गांवों को इंटरनेट से जोड़ने का काम कर रही है ताकि ग्राम पंचायत अपने सभी कामों को ऑनलाइन कर सकें।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस नॉलेज सेंटर के माध्यम से ग्रामीण डिजिटली सशक्त होंगे। इन नॉलेज सेंटर के माध्यम से प्रशासन से संबंधित ज्यादातर सुविधा गांव स्तर पर संभव हो पाएगी।
डॉ बनवारीलाल ने कहा कि भाजपा की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य कर रही है ताकि समाज की अन्तिम पंक्ति में खड़े गरीब व्यक्ति को पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर पूरे प्रदेश का एक समान विकास करा रही है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अपने क्षेत्र का विकास करवाना है ताकि किसी भी गांव में कोई समस्या शेष न रहे। इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है
इस मौके पर जिला महामंत्री ईश्वर चनेजा, पंचायत समिति के निवर्तमान चेयरमैन वीरेंद्र छिल्लर, सरपंच ईश्वर, सरपंच दलेल, पूर्व सरपंच लक्खि, मंडल महामंत्री ईश्वर शर्मा, मोहर सिंह व प्रताप सिंह बावल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।