सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने गांव ओढी में नॉलेज सैंटर की रखी आधारशिला: डॉ बनवारी लाल

— नॉलेज सैंटर का ग्रामीण कर सकेगें भरपूर उपयोग


सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि रेवाडी जिला में 32 नॉलेज सैंटर बनाएं जा रहे है, जिनको पंचायत आईटी सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर सकेगी। साथ ही पंचायत इस नॉलेज सैंटर में ग्रामीणों के लिए किताबों व न्यूजपेपर की व्यवस्था भी कर सकेगी। डॉ बनवारी लाल शनिवार को रेवाडी जिले के ओढी गांव में नॉलेज सैंटर की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नॉलेज सैंटर पर 27 से 30 लाख रूपए का खर्चा किया जा रहा है। इनके बनने से ग्रामीणों को विशेषकर विद्यार्थियों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि शुरूआती चरण में तीन हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में नॉलेज सेंटर बनाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी गांवों को इंटरनेट से जोडऩे का काम कर रही है ताकि ग्राम पंचायत अपने सभी कामों को ऑनलाइन कर सकें। सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस नॉलेज सैंटर के माध्यम से ग्रामीण डिजिटली सशक्त होंगे। इन नॉलेज सैंटर के माध्यम से प्रशासन से संबंधित ज्यादातर सुविधा गांव स्तर पर संभव हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *