नपा चेयरमैन सतीश जेलदार ने गोशाला प्रबंधक कमेटी को सौंपा चेक
महेंद्रगढ-भिवानी लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह की ओर से श्रीकृष्ण गोशाला कनीना को 11 लाख रूपये जारी किये गये हैं। इस राशि का चेक नगरपालिका कनीना के चेयरमैन सतीश जेलदार ने गोशाला प्रबंधन कमेटी को सौंपा। सांसद निधि से जारी की गई इस राशी से गोशाला में गायों के लिये टीनशैड का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तैयार होने के बाद गायों को धूप-छांव व बारिश में भीगने से निजात मिलेगी। सतीश जेलदार ने बताया कि गोशाला में करीब 3 हजार गाये हैं। जिनकी देखरेख प्रबंधक कमेटी की ओर से की जा रही है। कमेटी के वरिष्ठ सद्स्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि गायों के चारे आदि पर बहुत बडे बजट की जरूरत होती है। जो सरकार व आमजन के सहयोग से पूरा होता है। इस मौके पर संदीप यादव, विक्रम सिंह, ओमप्रकाश, मा. दलीप सिंह हाजिर थे।