सांस्कृतिक अहीरवाल की एक बैठक की यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में हुई। जिसकी अध्यक्षता यादव सभा के प्रधान प्रेम राज जी ने की। बैठक में सांस्कृतिक अहीरवाल के निदेशक सत्यव्रत शास्त्री भी उपस्थित रहे ।सत्यव्रत शास्त्री ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक अहीरवाल अपनी कोई विरासत और पहचान को पुनर्जीवित कर विश्व पटल पर प्रदर्शित करने के लिए काम कर रहा है। इस काम में इस क्षेत्र का हर वह व्यक्ति जो अपनी मातृभूमि के लिए और उसको गौरव प्रदान करने के लिए जो कुछ कर सकता है उसका सहयोग लिया जाएगा ।क्योंकि हजारों सालों के प्रयासों से जो हमारे पूर्वजों ने संस्कृति का विकास किया था उसका क्षरण पिछले डेढ़ सौ साल से हो रहा है भारत के आजादी के आंदोलन में अट्ठारह सौ सत्तावन के कालखंड में देश में अनेक स्थानों पर अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ युद्ध हुए उनमें एक महत्वपूर्ण युद्ध अहीरवाल की धरती नसीबपुर में भी हुआ। इस युद्ध की असफलता के कारण हमारी संस्कृति विस्मृति की ओर चली गई और युद्ध के बाद खाई चोट को याद करते हुए अंग्रेजों ने इस इलाके पर अनेक प्रकार के अत्याचार किये और अनेक प्रकार से अपना बदला लेने का काम किया। इतिहासकार इस बात को मानते हैं कि महाभारत कालीन समय में आभीर गणराज्य के नाम से स्थापित राज्य ही आज अहीरवाल के नाम से जाना जाता है जो अपने प्रारंभ से लेकर अट्ठारह सौ सत्तावन तक किसी भी विदेशी सत्ता के आधीन नहीं रहा। मुगल काल मुस्लिम काल दो और अंग्रेजों का काम देश में रहा परंतु इस इलाके के पूर्वजों ने अपने शौर्य वीरता और राजनीतिक कुशलता के कारण अपने आप को अविजित रखा ।आज सांस्कृतिक अहीरवाल अपनी वर्तमान पीढ़ी और भावी पीढ़ी को अपने इतिहास व गौरवपूर्ण परंपराओं से अवगत कराना चाहता है और उनसे इस सांस्कृतिक मूल्यों को जीवन में डालने का आह्वान करता है सत्यव्रत शास्त्री ने कहा आज अहीरवाल हरियाणा राजस्थान और दिल्ली में बटा हुआ है जिसमें लगभग 1600 गांव आते हैं इन सभी का व्यापक और प्रमाणिक इतिहास लेखन का काम करवाया जाएगा इसके लिए हर गांव में 11 सदस्यों की एक टीम तय कर उसका प्रशिक्षण करवा कर इस काम में लगाया जाएगा। आज की बैठक में अजय सिगडा, पवन खैरवाल ,विजयपाल, ओ पी डूलाना, परमजीत डूलाना ब्रह्मदेव जी कोथल मोहनलाल कोथल खुर्द संदीप मास्टर लक्ष्मण जी युधिष्ठिर जी लक्की सिगडा, शेर सिंह नंबरदार, उपस्थित रहे इन सभी को कार्य दल का सदस्य बनाया गया है