गोल्डन क्लब ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
गोल्डन क्लब द्वारा शहर के सैक्टर 4 स्थित गोल्डन पार्क में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भार्गव का हरियाणा रेड क्रास सोसायटी सी एस आर सब कमेटी के सदस्य नियुक्त होने पर क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा फूल माला पहना कर अभिनंदन व स्वागत किया। समारोह में श्री भार्गव ने कहा कि पूरा विश्व आज एक ऐसी महामारी से जूझ रहा है, जिसकी कल्पना मात्र से ही हमारा व हमारे परिवार का मन डर के सांए में जीने लगता है। परंतु ऐसे माहोल में भी समाज के जागरूक लोगो ने गरीब लोगो को भूखा नही सोने दिया और सामाजिक संस्थाओं ने एक साथ आकर काम किया और देश के जरूरतमंद लोगो की किसी ना किसी रूप में सहायता की। उन्होने गोल्डन क्लब व उनके पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्य आने वाली पीढी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। क्लब द्वारा सभी सदस्यों का जन्मदिन व वर्षगांठ मनाना ना केवल एक जुट होने का परिचयदायक है बल्कि यही एक जरियां है जिससे हम एक दूसरे से जुडे रह सकते है। मौके पर क्लब प्रधान राजकुमार जुनेजा, डा. युधिष्ठर शर्मा, एस एन झुग्गी झोपडी स्कूल से नरेंद्र गुगनानी, दिनेश अरोडा, दिनेश नंनदवानी, हितेश भुटियानी, अमित चुग, दिपक सतीजा, शैलेश बत्रा, नरेश अरनेजा, श्याम बत्रा, संदीप ग्रोवर, राजेश दीवान, भगवानसंस शिवकुमार, विक्की चांदना, विजय अरोडा, योगेश नंदवानी, राधेश्याम सचदेवा, एंटी क्राईम ब्यूरो से उग्रसेन अग्रवाल, वेद प्रकाश सतीजा, व यशु दुआ सहित अन्य सदस्यों ने श्री भार्गव के सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हे बधाई दी व साथ ही विक्की चांदना की 10वीं वर्षगांठ पर उन्हे शुभकामनाएं भी दी।
Signalling molecules play key roles in cancer cell progression and metastasis and influence cancer cells migratory properties 5 priligy review youtube Delayed graft function risk factors, consequences and parameters affecting outcome results from MOST, a Multinational Observational Study
where can i buy real clomid online atropine IV IM decreases levels of loxapine by pharmacodynamic antagonism