हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम ‘ ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ का आयोजन रविवार 24 जनवरी प्रात: 7.30 बजे पंजाबी धर्मशाला पर किया जा रहा है। संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने बताया कि नवनिर्वाचित चेयरमैन श्रीमती पूनम यादव कार्यक्रम में मुख्यातिथि की गरिमा बढ़ायेगी। विशिष्टातिथि श्रीमान अजय कांटीवाल उपाध्यक्षा भाजपा, समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता, उपप्रधान सडक़ सुरक्षा संगठन अरुण गुप्ता व प्रमुख शिक्षाविद् विजय शर्मा रहेंगे। समाजसेवी कृष्णलाल मेहता कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सहसंयोजक परवीन ठाकुर कार्यक्रम में नृत्यम का अ यास करायेंगे। माइग्रेन, शुगर, थायराइड, ब्लडप्रेशर, अस्थमा, डिप्रेशन के लिये ला टर थेरेपी कराई जायेगी। देश पर बलिदान हुये शहीदों को याद किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रधान अरुण गुप्ता, महिला प्रधान शशी जुनेजा, संरक्षक कमल मखीजा, किशोरी लाल नंदवानी, त्रिलोक चावला, राजेंद्र गेरा व साथी सहयोग कर रहे है।